fastjobsearchers,fast job searchers, Latest Online Form | Sarkari Job

ब्रह्मोस-अग्नि सहित कई मिसाइलों की जानकारी साझा की’, डीआरडीओ वैज्ञानिक के खिलाफ चार्जशीट में खुलासा

ब्रह्मोस-अग्नि सहित कई मिसाइलों की जानकारी साझा की’, डीआरडीओ वैज्ञानिक के खिलाफ चार्जशीट में खुलास

किस्तानी एंजेट की ओर आकर्षित होकर भारतीय मिसाइल सिस्टम के बारे में जानकारी देने वाले डीआरडीओ वैज्ञानिक के खिलाफ दर्ज चार्जशीट में सामने आया कि दोनों व्हाट्सएप के साथ-साथ वॉयस और वीडियो कॉल के जरिये भी एक दूसरे से बात किया करते थे।

पहले जानिए क्या है पूरा मामला

पुणे स्थित रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) की एक प्रयोगशाला के प्रमुख प्रदीप कुरुलकर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से जुड़ी एक महिला की ओर आकर्षित थे। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी एजेंट जारा दासगुप्ता की आईडी थी। सोशल मीडिया पर प्रदीप और जारा की बातचीत शुरू हुई। दोनों के बीच थोड़ी नजदीकियां बढ़ गई। इस दौरान प्रदीप ने कई संवेदनशील जानकारियां जारा को दे दी। इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस की एटीएस ने तीन मई को उन्हें गिरफ्तार कर लिया। एटीएस ने आरोपी के खिलाफ एक जुलाई को चार्जशीट दाखिल किया। 

 

Leave a Comment

Share करो