fastjobsearchers,fast job searchers, Latest Online Form | Sarkari Job

UP Scholarship Status 2021 Check Direct Live Link यूपी छात्रवृत्ति आवेदन स्थिति| स्कॉलरशिप फॉर्म

UP Scholarship Status 2021: Check Direct Link यूपी छात्रवृत्ति आवेदन स्थिति| स्कॉलरशिप फॉर्म यहाँ पर उपलब्ध है|



scholarship.up.nic.in Status अभी देखें उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप स्टेटस 2021 || UP Scholarship 2021 Apply Online और आवेदन फॉर्म की स्थिति| उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा UP Scholarship status 2021 जारी कर दिया है। छात्र अपनी छात्रवृत्ति की स्थिति लॉगिन कर जाँच सकते है। यूपी छात्रवृत्ति आवेदन स्थिति। स्टेटस पता लगाने के लिए Direct Link यहाँ निचे हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध है।



UP Scholarship Status 2021 Direct Link (Available)

The official authority has provided the UP Scholarship Status 2021 Direct Link for those who registered earlier for UP Scholarship Scheme 2021-22. Here you can find UP scholarship.up.nic.in Status 2021-22 Status, Application Status and Official website Direct Links. Procedure and more information shared below. First of all check the Direct link and then go for further steps.



UP Scholarship 2021 Last Date Extended till to 25 October 2021.

UP Scholarship 2021 Registration: यूपी स्कॉलरशिप 2021 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख नजदीक आ रही तो समय रहते नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से जल्द से जल्द आवेदन करें।





Summary of UP Scholarship Status 2021 Check

योजना का नामउत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप योजना 2021
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के छात्र
उद्देश्यछात्रों को छात्रवृति प्रदान करना|
वर्ष2021
Scholarship NamePre Matric & Post Matric Scholarship
आवेदन फॉर्मऑनलाइन
लेखयूपी छात्रवृति स्टेटस 2021
ऑफिसियल वेबसाइटscholarship.up.gov.in

उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप स्टेटस 2021 की स्थिति कैसे पता करें?

यदि आप भी इस सवाल का जवाब पाना चाहते हैं तो इस पेज पर दी गयी जानकारी को अवश्य पढ़े| यूपी छात्रवृत्ति स्टेटस/ स्थिति का पता लगाने के लिए आपको UP Scholarship 2021 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और लॉगिन कर अपनी छात्रवृत्ति के स्टेटस का पता लगा सकते हैं|

  • सबसे पहले UP स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए|
  • अब होमपेज पर Menu में “Status” पर जाए|
  • ड्रॉप-डाउन मेनू से वांछित एप्लिकेशन वर्ष पर क्लिक करें।
  • अब आपको “Registration Number” और “Date of Birth” दर्ज कराए और “Search” बटन पर क्लिक करें|
  • आवेदन की स्थिति UP Scholarship Status आपके system स्क्रीन पर आ जाएगी|

UP Scholarship 2021: छात्रवृत्ति व फीस भरपाई के आवेदन में संदिग्ध सूचना सुधारने को फोन पर आएगा SMS

UP Scholarship 2021: प्रदेश के कक्षा 11-12, स्नातक, स्नातकोत्तर के अलावा मेडिकल, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और ऐसे ही अन्य पाठ्यक्रमों में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति-जनजाति, सामान्य, ओबीसी व अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की समय सीमा सोमवार को खत्म हो गई।

अब इन छात्र-छात्राओं को अगले तीन कार्य दिवसों में ऑनलाइन भरे गये आवेदन का प्रिण्ट आउट निकालकर उसके साथ आवश्यक सभी संलग्नक लगाकर उसे अपने शिक्षण संस्थान में जमा करेगा।

शिक्षण संस्थान उसे पूरे दस्तावेज से ऑनलाइन आवेदन का मिलान करेगा। अगर ऑनलाइन आवेदन और प्रिण्ट आउट के साथ लगे संलग्नकों में अंकित सूचना में कोई तथ्य संदिग्ध पाया जाएगा तो इस बारे में सम्बंधित आवेदक छात्र-छात्रा को आवेदन पत्र में अंकित उसके मोबाइल फोन पर मैसेज भेजा जाएगा कि वह अपने आवेदन की उपरोक्त खामी को सुधारें या संदिग्ध तथ्य के बारे में समुचित साक्ष्य प्रस्तुत करें।

छात्रवृत्ति व फीस भरपाई के मामले में वरीयता क्रम में सबसे पहले सरकारी शिक्षण संस्थानों के आवेदक छात्र-छात्राओं के आवेदन पर विचार किया जाएगा। बदले नियमों के तहत सरकारी संस्थाओं में सेल्फ फाइनेंस स्कीम के तहत प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को प्राइवेट की भांति तीसरे क्रम में रखा जाएगा। पहले सरकारी, इसके बाद अर्ध सरकारी और फिर प्राइवेट संस्थाओं के विद्यार्थियों को शुल्क प्रतिपूर्ति दी जाती थी। ऐसे में अब आर्थिक रूप से सुदृढ़ विद्यार्थियों को शुल्क प्रतिपूर्ति नहीं मिल सकेगी। मैनेजमेंट कोटे के तहत प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को भी फीस नहीं मिलेगी।

Leave a Comment

Share करो