Ghaziabad Conversion: राहिल ने राहुल बनकर हिंदू लड़की का कराया धर्मांतरण, पिता को पता चली हकीकत तो ऐसे हुआ खुलासा
haziabad Conversion Case: गाजियाबाद में एक बार फिर से धर्मांतर के मामले सामने निकल कर आ रही है जिसमें यह कहा जा रहा है कि साहिल नाम का आरोपी राहुल बनकर हिंदू लड़की का धर्मांतरण आ रहा था और इतना ही नहीं आरोपी साहिल हिंदू लड़की को शरीयत की शिक्षा भी दे रहा था जिसके बाद लड़की के पिता जी को यह बात पता चली तो वह पिताजी बिना देर करें ही पुलिस में शिकायत करके एफ आई आर दर्ज करवा दिया पुलिस ने आरोपी राहिल को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस इस मामले की अच्छे से जांच कर रही है जांच जुटाकर इसके पीछे की साजिश को पर्दाफाश करने में जुटा हुआ है तो यह पूरा मामला गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र का है पीड़िता के पिता जी का यह कहना है कि उनकी बेटी नोएडा में जॉब करती है।
और राहुल अग्रवाल नाम का एक लड़का भी उसी ऑफिस में टेलीकॉलर हेड काम करता रहता है जिसका असली नाम साहिल है और उसने पीड़िता को अपना नाम राहुल बताएं और उन्हें अपने जाल में फंसा कर लव जिहाद जैसे काम को अंजाम देने वाला था अजीब बेटी काफी दिनों से अजीब बर्ताव कर रही थी जिसके बाद पिताजी ने अपनी बेटी से पूछताछ की तो बेटी ने बताया कि वह शरिया कानून के बारे में ज्ञान ले रहा है और उसके साथ काम करने वाले राहुल सिर्फ राहिल ने उसे यह सब सिखाया है जिसके बाद लड़की के पिताजी ने तुरंत ही इस मामले को पुलिस में बता दिया और ध्यान देने वाली बात यह है कि लड़की ना ही तो छोटी थी वह अपने पैरों पर खड़ी थी लेकिन फिर भी कुछ जिहादी ऐसे ब्रेनवाश करते हैं कि सामने वालों को पता ही नहीं चलता है कि कब उनका ब्रेनवाश हो गया है और कब हिंदू के खिलाफ उन्हें भड़काया जाना है।