---Advertisement---

भारत की अंतरिक्ष तकनीक में अंतिम पड़ाव तक जाने का है दमखम, भारतीय स्टार्टअप देश के विकास को बना रहे शानदार

By admin

Updated On:

---Advertisement---

भारत की अंतरिक्ष तकनीक में अंतिम पड़ाव तक जाने का है दमखम, भारतीय स्टार्टअप देश के विकास को बना रहे शानदार

यार्क, पीटीआई। अमेरिकी समाचार पत्र न्यूयार्क टाइम्स ने भारत के महत्वाकांक्षी स्पेस प्रोग्राम की जमकर प्रशंसा की है। 140 पंजीकृत अंतरिक्ष तकनीकों वाले स्टार्टअप से लैस भारत को अंतरिक्ष कार्यक्रम में चीन को कड़ी टक्कर देने वाला बताया है।

अमेरिका के इस प्रमुख अखबार के अनुसार भारत अंतरिक्ष तकनीक की दिशा में इस ग्रह को अंतिम पड़ाव तक ले जाने का दमखम रखता है।

भारत के कदम बेहद मजबूती से बढ़ रहे है आगे

एनवाइटी ने अपने आलेख में कहा है कि भारत ने 1963 में अपना पहला राकेट लांच किया था तब वह एक गरीब देश था, जो विश्व की सबसे आधुनिक तकनीक को आजमाना चाहता था। तब राकेट को साइकिल पर लांचपैड तक ले जाते हुए अपने सबसे पहले स्वदेशी राकेट को भारत ने पृथ्वी से 124 मील ऊपर पहुंचाया था। इतने सालों में भारत ने कभी भी यह जताने की कोशिश नहीं की कि वह अमेरिका और सोवियत संघ के साथ कदम से कदम मिला रहा है। लेकिन आज अंतरिक्ष पर अपनी पकड़ की होड़ में भारत के कदम बेहद मजबूती से आगे बढ़े हैं।

द सरप्राइजिंग स्ट्राइवर इन द व‌र्ल्ड स्पेस बिजनेस’ शीर्षक से प्रकाशित लेख में 140 पंजीकृत स्पेस संबंधित भारतीय स्टार्टअप का जिक्र करते हुए कहा गया है कि इन्हें स्थानीय शोधकर्ताओं से जोड़ते हुए वह स्टार्टअप के विकास को धमाकेदार बना रहे हैं। वैश्विक महामारी कोरोना शुरू होने से पहले महज पांच स्टार्टअप वाले भारत में अब हर तरह की सेवाएं देने के लिए एक बड़ा बाजार है।

 

---Advertisement---

Leave a Comment

Share करो